कामधेनु - आरती....!!!


ॐ जय कामधेनु गौ माता, मैया जय जय गौ माता ।
तुमको हरदिन सेवत, हर देव गण त्राता ।। ॐ जय कामधेनु गौ माता....

नन्दा - सुभद्रा - सुरभि, सुशीला - बहुला जगमाता ।
सूर्य - चन्द्रमा - ध्यावत, सर्व देव गाता।। ॐ जय कामधेनु गौ माता....

विश्व रूप तुम हो, सुख सम्पति दाता ।
जो कोइ तुमको पूजत, दुख दरिद्र नही आता ।। ॐ जय कामधेनु गौ माता....

तीनों लोक निवासिनी, अभय दान दाता ।
सर्व धर्म की मैया, पाप - ताप - हरता ।। ॐ जय कामधेनु गौ माता....

तुम जिस घर रहती हो, अन्न-धन्न आता ।
सब के आदर पाकर, गो भक्त बन जाता ।। ॐ जय कामधेनु गौ माता....

तुम बिन यज्ञ न होते, दविष्य न हो पाता ।
दूध दही गौलोवन, सब तुम से आता ।। ॐ जय कामधेनु गौ माता....

कामधेनु - तुम ही कहलाती, जग में ज्योत जलाती ।
खान - पान का वैभव, सब तुमसे आता ।। ॐ जय कामधेनु गौ माता....

गौ माता जी की आरती, जो कोर्इ नर गाता ।
उल्लास भरे ह्रदय से, सुख - आनंद पाता ।। ॐ जय कामधेनु गौ माता....

ॐ जय कामधेनु गौ माता ।।


कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...