Mix Wallpapers 320


Mix Wallpapers 319


Animation 479


Mix Wallpapers 318


Mix Wallpapers 317



Mix Wallpapers 316


ट्रॉब्रिएंड आदिवासी,

ट्रॉब्रिएंड आदिवासी


 ट्रॉब्रिएंड। दुनिया में तरह-तरह के समुदाय हैं और उनकी अपनी अलग परंपराएं हैं। खासकर आदिवासी समुदायों की परंपराएं और संस्कृतियां सभ्य समाज के लिए चौंकाने वाली हैं। पापुआ न्यू गिनी का हिस्सा माने जाने वाले ट्रॉब्रिएंड आइलैंड के आदिवासियों का रहन-सहन और उनकी संस्कृति कुछ ऐसी ही है। यहां घर में पुरुषों की जगह महिलाओं का दबदबा होता है। इसके साथ ही यहां शारीरिक संबंध बनाने के लिए शादी करना जरूरी नहीं होता। 
 
इस समुदाय में एक महिला जितने भी लोगों से चाहे संबंध रख सकती है। चाहे वो महिला शादीशुदा हो या ना हो। इतना ही नहीं, इस आइलैंड में रहने वाले आदिवासी अपने झगड़े भी मजेदार ढंग से सुलझाते हैं। यहां क्रिकेट के मैराथन गेम्स खेलकर झगड़े सुलझाए जाते हैं और इन खेलों में महिलाएं भी हिस्सा लेती हैं। 
 
इन आदिवासियों की संस्कृति और उनकी परंपरा को कैमरे में कैद करने पहुंचे फोटोग्राफर एरिक लफार्ज ने बताया कि आदिवासियों की शादी से पहले या बाद में सेक्स को लेकर बहुत सामान्य दृष्टिकोण है। एरिक ने बताया कि यहां लड़कियों को बहुत ही कम उम्र में गर्भ निरोधकों के बारे बता दिया जाता है और कौमार्य का यहां जरा भी महत्व नहीं है। 

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...