Gconnect » Useful in many ways.....

If you are a  Govt. servant or retired many tools are available here. For others IT calculation etc available. Have a look and choose your options..

CLICK ON THIS
A Ccommunity Website for Central Government Officer and provide Central Government employment news for all Centrall government officers in India.

दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

आपको कुछ ऐसी सड़कों से रूबरू करवा रहा है, जो कि दुनिया की सबसे ख़तरनाक सड़कें मानी जाती हैं।


तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

कौतूहल बन चुका है यह दुर्लभ जीव


दक्षिण केरल के मालाबार क्षेत्र में पाया जाना वाला यह अनोखा जीव पूरी दुनिया में कौतूहल का विषय बन चुका है। 'मालबार सिवेट' के नाम से प्रसिद्ध इस जीव को दुर्लभ प्रजाति की श्रेणी में रखा गया है। इसे भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 के तहत लुप्तप्राय प्रजातियों की श्रेणी में भी शामिल किय़ा गया है। 1 जनवरी 2010 को इसे रेयरेस्ट सिवेट के रूप में गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड माना गया।
कौतूहल बन चुका है यह दुर्लभ जीव, देखिए तस्वीरें...

दिसंबर 2012 में होगा पृथ्वी का विनाश?

अभी तक कई ज्योतिषशास्त्रियों और विद्याओं के अनुसार पृथ्वी पर प्रलय की भविष्यवाणियां की गई हैं। इनमें अधिकांश भविष्यवाणियां असत्य साबित हुई। अब 2012 के अंतिम माह दिसंबर का इंतजार है। दिसंबर-12 में प्रलय होगा, ऐसी भी कई भविष्यवाणियां की गई हैं। इस संबंध में कई विद्वानों के अनुसार माया कैलेंडर में भी इस बात का संकेत है।

अब तक माया कैलेंडर से जुड़ी प्रलय की भविष्यवाणी की जाती रही है वह भी असत्य ही है। क्योंकि कुछ तथ्य मिले हैं जिनसे यह बात सामने आई है। ग्वाटेमाला के जंगलों में मिले माया कैलेंडर के अब तक के सबसे पुराने संस्करण से साफ  हो गया है कि अभी पृथ्वी पर प्रलय की कोई संभावनाएं नहीं है। कम से कम कुछ लाखों साल तक तो मानव सभ्यता के अंत का कारण बनने वाली कोई भी प्रलयकारी आपदा नहीं आएगी।

इस संबंध में खोज कर रहे पुरातत्वविदों ने ग्वाटेमाला में माया सभ्यता के प्राचीन शहर शूलतुन में एक घर की दीवारों पर बने चित्र ढूंढ निकाले हैं। ये तस्वीरें न केवल गणितीय और ऐतिहासिक रूप से अहम है बल्कि इससे माया सभ्यता के जीवन की एक अनूठी झलक मिलती है। इस शोधकार्य को अंजाम देने वाले पुरातत्वविदों ने कहा कि माया सभ्यता के लोग ब्रह्मांड के समय को समझने का प्रयास कर रहे थे और यही वह जगह है जहां वे इन गणनाओं को अंजाम दिया करते होंगे। 

इस शोध में प्राप्त पेंटिंग्स में लगभग आधे वर्ग मीटर आकार का एक कैलेंडर मिला है। इसे अब तक मिला सबसे पुराना माया कैलेंडर माना जा रहा है। इस कैलेंडर में कई वर्षों के लिए समय की गणना की गई है और यह कम से कम 7000 साल आगे तक जाता है। जाहिर है 2012 का प्रलय इन मायावासियों के दिमाग में नहीं था। साथ ही इन गणनाओं के आधार पर लाखों-करोड़ों वर्ष आगे तक की भविष्यवाणियां की जा सकती हैं। यह नया कैलेंडर पत्थर की एक दीवार में तराशा हुआ है जबकि 2012 में दुनिया के अंत की भविष्यवाणी करने वाले सभी माया कैलेंडर पुरानी पांडुलिपियों में मिलते हैं। दुनिया के अंत की घोषणा करने वाले सभी कैलेंडर इस पाषाण कैलेंडर से कई सौ वर्ष बाद तैयार किये गए थे। 
source

अजीबोगरीब 'नाम'वाले लोग

बेंगलुरु. इंग्लिश, कॉफी, डॉलर, कोर्ट, अमिताभ, राज कपूर, शशि कपूर, ये सभी एक गांव में रहते हैं। जी हां, आप हैरान रह गए होंगे कि भला एक गांव में ये सभी कैसे, लेकिन घबराइए नहीं हम आपको हकीकत बताते हैं। दरअसल कर्नाटक के भद्रपुरा गांव के लोग अपने बच्चों का नाम कुछ ऐसे ही रखते हैं। इस गांव के लोग भले ही इंग्लिश नहीं जानते, पर इंग्लिश इनकी घरों में रहता है। कोर्ट भले ही नहीं जाते, पर कोर्ट इनकी घरों में होता है।
 
इतना ही नहीं राज कपूर, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन इस गांव के ही रहने वाले हैं। ये सभी खेत में काम करते मिल जाएंगे। यहां हाई कोर्ट भी चलता-फिरता मिल जाएगा तो बस, ट्रेन और मिलिट्री गलियों में। कॉफी खलिहान में खेलता हुआ मिल जाएगा, तो अमिताभ रोता हुआ।
 
बताते चलें कि यह हक्की-पिक्की लोगों का गांव है जो घुमंतू जनजाति हैं। आम शहरी लोगों से अलग इस समुदाय के लोग अपने आसपास की रोजमर्रा की चीजों, घटनाओं और स्थान आदि के आधार पर बच्चों के नाम रखते हैं। यदि परिवार दिल्ली से गुजर रहा हो, तो बच्चे का नाम दिल्ली रख दिया जाता है। इतना ही नहीं यदि किसी मां-बाप को कोई खास मिठाई पसंद है तो बच्चे का नाम भी वही रख दिया जाता है।

Beneres Temples and Ghats



Sai Baba

The Biggest Dams In INDIA


Hailed as the "Temples of Resurgent India" by Pandit Jawaharlal Nehru, the country's dams help provide water and electricity to millions citizens. We look at some of the biggest ones.
01. The Tehri Dam is a multi-purpose rock and earth-fill embankment dam on the Bhagirathi River near Tehri in Uttarakhand, India. It is the primary dam of the Tehri Hydro Development Corporation Ltd. and the Tehri hydroelectric complex. The dam is a 260 metres (850 ft) high rock and earth-fill embankment dam. Its length is 575 metres (1,886 ft), crest width 20 metres (66 ft), and base width 1,128 metres (3,701 ft).
Biggest Dams in India

Top 10 Biggest Oil Producer Countries of the World


10. Nigeria
Crude production: 2.51 million barrels per day
Share of world production: 2.95%
Daily crude exports to the US: 1.02 million barrels
Proven reserves: 37.2 billion barrels
Unrest in the Middle East has put investors on high alert as crude oil prices move seemingly with every development in the region. In order to understand the effect of those events on both US and global oil markets, a key figure to watch is the amount of crude oil produced daily in each country.

How To Say Mother In Different Languages


Ways Of Saying Mother In Different Languages
 
•  Afrikaans: Moeder, Ma
•  Albanian: Nënë, Mëmë
•  Arabic: Ahm
•  Aragones: Mai
•  Asturian: Ma
•  Aymara: Taica
•  Azeri (Latin Script): Ana

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...