स्वस्थ मधुमक्खी बस्तियों के लिए रानी को चाहिए स्वच्छंद संभोग

मधुमक्खियों की घटती आबादी को रोकने के लिए किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि मधुमक्खियों की बस्ती के स्वस्थ होने में उनकी महारानी का बेहद स्वच्छंद संभोगी होना जरूरी होता है।
 अमेरिका के मैसेचुसेट्स में वेलेसली कॉलेज के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि महारानी मधुमक्खी के स्वच्छद संभोगी व्यवहार से अनुवांशिक तौर पर विविध कामगार मधुमक्खियों की आबादी तैयार होती है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे उनकी बस्तियों का स्वास्थ्य बेहतर होता है। उनका कहना है कि इस खोज का इस्तेमाल मधुमक्खियों की कम होती संख्या को रोकने के लिए किया जा सकता है। मधुमक्खियां दुनियाभर में 400 से ज्यादा फसलों का परागण करती हैं और हमारे भोजन के एक तिहाई भाग में योगदान देती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...