दंतेश्वरी देवी

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य का दंतेवाड़ा यूं तो नक्सलियों के आतंक का पर्याय बन चुका है, लेकिन दूसरी चीज भी है, जो इसे खास बनाती है। यहां का सिद्ध दंतेश्वरी माता मंदिर भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक है। मंदिर का निर्माण 14वीं शताब्दी चालुक्य वंश के राजाओं ने करवाया था।
 
 
मान्यता है कि भगवान शिव की पत्नी माता सती का दांत के गिरने पर यहां का नाम दंतेवाड़ा पड़ा और देवी का नाम दंतेश्वरी देवी कहलाया। कहा जाता है कि यहां चौरासी गांवों के देव विराजमान हैं, जिसमें मां दंतेश्वरी प्रमुख देवी के रूप में पूजी जाती हैं।
 
 
एक समय की बात है कि काकातिया वंश के राजा अन्नम देव यहां आए, तब मां दंतेश्वरी ने उन्हें दर्शन दिए थे। अन्नम देव को माता ने वरदान दिया, जहां तक भी राजा जाएगा, वह भी उनके पीछे-पीछे चलती रहेंगी और वहां तक की धरती पर राजा राज करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...