मकड़े का दुस्साहस : दुर्लभ दृश्य

दक्षिण अफ्रीका में तानिया रॉबर्टसन (Tania Robertson) जब अपने ऑफिस पहुंची तो वहां यह दृश्य देखकर चकित रह गई। 

A SNAKE hangs ensnared by a spider's web in a rare David-and-Goliath scene of the animal world.

   
उसने देखा कि हवा में लटके मकड़े के जाल में एक सांप फंसा है और मकड़ा अपने शिकार को खाने की तैयारी कर रहा है। 
 
नेशनल म्यूजियम के स्पाइडर एक्सपर्ट लियोन लोत्ज ने इस मकड़े के विषय में कहा कि इसका नाम ब्राउन बटन है। 
 
दक्षिण अफ्रीका में इस मकड़े की प्रजाति अब लुप्तप्राय है इसलिए लियोन उसे अपने साथ म्यूजियम ले गए। 
 

ब्राउन बटन स्पाइडर की औसत उम्र दो साल होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...