महाप्रलय कब, क्यों, कैसे ?


महाप्रलय कब, क्यों, कैसे ?



एक ओर माया सभ्यता के कैलेंडर और नास्त्रेदमस की सन् 2012 में महाप्रलय की भविष्यवाणि का साया तथा दूसरी ओर इतनी जल्दी प्रलय को नकारते पौराणिक तथ्य । क्या होगा ? यह तो भविष्य बताएगा, लेकिन माया सभ्यता वाली भविष्यवाणी पर विश्वास कर मैक्सिको ने 'प्रलय के दिन' की तैयारी आरम्भ कर दी है ।
वस्तुतः माया सभ्यता का कैलेंडर 21 दिसम्बर 2012 को समाप्त हो जाएगा । इसीलिए माना जा रहा है, कि श्रेष्ठ खगोलीय एवं ज्योतिषीय ज्ञान वाली माया सभ्यता ने इस दिन को कलियुग का आखिरी दिन माना था ।
इस पर विश्वास करने वाले देश मैक्सिको ने, जहाँ कभी माया सभ्यता थी, 'तापाचुला' शहर के ठीक बीच में इस तारीख का स्मरण करवाती विशाल घड़ी लगा दी है ।



more on vadicjagat.com


कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...