दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

आपको कुछ ऐसी सड़कों से रूबरू करवा रहा है, जो कि दुनिया की सबसे ख़तरनाक सड़कें मानी जाती हैं।


तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें



ग्रांड ट्रंक रोड, भारत शेरशाह सूरी द्वारा 16वीं शताब्दी में बनवाई गई यह सड़क लगभग 1500 मील लंबी है। भारत के पूर्वी हिस्से से पश्चिमी हिस्से को जोड़ता यह नेशनल हाईवे व्यापार और आवागमन का एक अहम जरिया है। अधिक यातायात और व्यस्तता के कारण इस सड़क पर चलते हुए यात्रियों को सचेत रहने के निर्देश दिए जाते हैं।
तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

फेयरी मीडोज़ रोड (पाकिस्तान) नंगा पर्वत श्रृंखला पर 26,600 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सड़क बेहद ख़तरनाक है। यह सड़क इतनी ख़तरनाक है कि इसके कुछ हिस्से पर वाहनों को चलने की इजाजत ही नहीं है। ख़रनाक हिस्सों पर केवल पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों को चलने की अनुमति है। यह सड़क राजकोट ब्रिज से टैटो गांव को जोड़ती है।


तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

सैन इसीड्रो डे जनरल, कैर्टागो (कोस्टा रिका) यह सड़क कोस्टा रिकन पर्वतों को सैन इसीड्रो डे जनरल से जोड़ती है। इस सड़क के सबसे ऊंचे प्वाइंट को कैरे डे ला मुअर्टे या माउंटेन ऑफ डेथ के नाम से भी जाना जाता है। काफी ऊंचाई से होकर गुजरने वाली इस सड़क पर खराब मौसम और कम तापमान मुख्य समस्या है।


तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

सिचुआन, तिब्बत हाईवे (चीन) चीन के ऊंचे हिस्से सिचुआन में स्थित यह सड़क चेंगडू से ल्हासा को जोड़ती है। इसकी कुल लंबाई 1,500 मील है। इस सड़क का सबसे ऊंचा हिस्सा 20,000 फुटी की ऊंचाई पर स्थित है।


तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

स्किपर्स रोड (न्यूजीलैंड) ठोस चट्टानों को काटकर बनाई गई इस सड़क को बनाने में 22 वर्षों को समय लगा। इस सड़क के अधिकांश हिस्से ऐसे हैं, जिनके जरिए एक साइड से केवल एक ही वाहन गुजर सकता है।


तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

हल्सेमा हाईवे (फिलीपींस) लुज़ोन द्वीप पर स्थित हल्सेमा हाईवे सेंट्रल कॉर्डिलेरा वैली से होकर गुजरता है। खराब मौसम और बारिश के कारण अधिकांश समय इस मार्ग पर लैंडस्लाइड का ख़तरा बना रहता है।


तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

पैटिओपॉउलो, परडिकाकी रोड (ग्रीस) ग्रीस के अगराफा क्षेत्र में स्थित पर्वतों पर बनी यह सड़क पैटिओपाउलो को परडिकाकी से जोड़ती है। खतरनाक ढंग से जगह-जगह मुड़ती इस सड़क के किनारों पर कोई बैरियर नहीं है, जिससे ख़तरे की आशंका दुगुनी हो जाती है।


तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

लग्जर अल हरघाडा रोड (मिस्त्र) यह सड़क लग्जर से मिस्त्र के लाल सागर के मुहाने स्थित हरघाडा को जोड़ती है। इस सड़क पर लुटेरों और आतंकवादी का ख़तरा रहता है।


तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

नैरोबी-नकुरू-एल्डोरेट हाईवे (केन्या) जिस इंसान ने कभी कार न भी चलाई हो, वह जानता है कि यह सड़क काफी ख़तरनाक है। दुर्घटनाओं की वजह से इस सड़क पर प्रत्येक वर्ष 300 से अधिक लोग मारे जाते हैं।


तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

ओल्ड युंगाज़ रोड़ (बोलीविया) एसोसिएशन फोर सेफ इंटरनेशनल रोड ट्रैवल्स ने इस सड़क को दुनिया की सबसे ख़तरनाक सड़क का दर्जा दिया है। स्थानीय लोगों द्वारा इस सड़क को डेथ रोड भी कहा जाता है।


तस्वीरें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक सड़कें

source

कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...