शरीर से निकलने लगे जहरीले सांप

यह शख्स सांपों और कीड़ों के साथ ऐसा खेलता है मानो उन्हीं के परिवार का सदस्य है। जब यह अपना हैरतअंगेज खेल दिखा रहा होता है तो सामने वाले कभी-कभी अपनी आंखें बंद कर लेते हैं, लेकिन इनके चेहरे पर शिकन भी नहीं होती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं तमिल-तेलुगु फिल्मों के जान-माने अभिनेता सी मनोहरन के बारे में। इन्हें नाग मनु भी कहा जाता है। 
 
बताते चलें कि मनोहरन के नाम गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। दिसंबर, 2006 में 25 साल की उम्र में इन्होंने 30 सेकंड के अंदर करीब 200 केंचुओं और छिपकली को खा लिया था। ऐसा करने वाले यह पूरी दुनिया में इकलौते शख्स थे।
 
13 साल की उम्र से ही सांपों और कीड़ों-मकोड़ों के साथ खेल दिखाने वाले मनोहरन अपनी मुंह में साप को डाल कर नाक से निकाल लेते हैं। सांपों के साथ इस तरह के हैरतअंगेज खेल दिखाने में इनको महारत हासिल है। 
 
तस्करी का आरोप
 
गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके मनोहरन अपनी करतूतों की वजह से पुलिस के भी हत्थे चढ़ चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के सांप और मगरमच्छ के बच्चों की तस्करी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था।



कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...