नंगे पकड़े जाने के डर से बना डाली अनोखी लालटेन


श्रीनगर. एक किसान ने रिमोट सेंसर लालटेन बनाई है। यह घर के बाहर होने वाली गतिविधि की जानकारी संगीत के साथ देती है। 48 वर्षीय गुलाम मोहम्मद पीर ने इसका प्रदर्शन कश्मीर विश्वविद्यालय के सम्मेलन में किया। कोकरनाग क्षेत्र स्थित सागाम गांव के मोहम्मद मीरअनपढ़ हैं। वे पेशे से किसान हैं। 
इसलिए बनाई लालटेन
मोहम्मद पीर घर में कम कपड़े पहनने के आदी हैं। गांव में सुरक्षाबलों की जांच अभियान के दौरान अक्सर उन्हें आधे कपड़ों में ही बाहर आना पड़ता था। अगर देर हो जाती तो अनेक सवालों के जवाब देने पड़ते। कई बार देरी की वजह से उनकी पिटाई भी हुई। इससे तंग आकर उन्होंने लालटेन में रिमोट सेंसर लगाया। घर के आसपास किसी भी तरह की मानवीय हलचल होते ही लालटेन में गाना बजने लगता। इससे वे सतर्कहो जाते और पूरे कपड़े पहन लेते। उनका दावा है कि कई बार इस लालटेन ने उनकी जान बचाई। अब तक वे 20 लालटेन लोगों को बेच चुके हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...