भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है। यहां पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हिन्दुओं की आबादी रहती है। धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए मंदिर पूज्यनीय होते हैं। परंपरा के मुताबिक हर मंदिर में एक भगवान की प्रतिमा होती है, जिसकी पूजा श्रद्घालु करते हैं।
मंदिरों की इस श्रृखंला के बीच कई ऐसे भी मंदिर हैं जो मंदिर के परंपरागत स्वरूप को तोड़ते हैं। ये सभी मंदिर परंपरा और इतिहास से भिन्न हैं। कहीं नग्नता को ही पवित्रता माना जाता है, तो कहीं परंपरा से परे आस्था को तरहीज दी जाती है।
आइए ऐसे ही कुछ भारतीय मंदिरों पर नजर डालते हैं-
1- खजुराहो मंदिर, मध्यप्रदेश
2- वाइटल ड्यूल मंदिर, उड़ीसा
3- दशानन रावण मंदिर, कानपुर, यूपी
4- डॉग टेम्पल, कर्नाटक
5- सहसराक्षी मेरु मंदिर, आंध्र प्रदेश
6- राजारानी मंदिर, भुवनेश्वर
1- खजुराहो मंदिर, मध्यप्रदेश
2- वाइटल ड्यूल मंदिर, उड़ीसा
3- दशानन रावण मंदिर, कानपुर, यूपी
4- डॉग टेम्पल, कर्नाटक
5-सहस्राक्षी मेरु मन्दिर,आंध्र प्रदेश
6- राजारानी मंदिर, भुवनेश्वर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें