बीजिंग. यह दुनिया की सबसे हैरतअंगेज सुपर याट है। चीन में बुधवार को यह लॉन्च की गई। इसका नाम है अदेस्त्रा। हांगकांग के क्लाइंट एंटो और एलेन मार्डन ने इसे खरीदा है। कई सालों पहले देखे गए इस सपने को साकार करने में पूरे पांच साल लगे।
जॉन शटल ने इसे डिजाइन किया है और इसे चीन में ही बनाया गया है। बोट इंटरनेशनल मैगजीन ने इसकी कहानी बयां की है। मैगजीन के मुताबिक यह भविष्य में समुद्र में लंबी दूरी तय करने का सफल माध्यम होगा।
आईपैड से होगी नियंत्रित
इसमें इंडीग्रेटेड शिप मॉनिटरिंग सिस्टम लगा है। इसकी खास बात यह है कि इसे 50 मीटर के रेंज में एप्पल के आईपैड से भी नियंत्रित किया जा सकता है। इसके इसकी खामी कहिए या खूबी कि इसमें सिर्फ 9 लोगों के ही सफर करने की सुविधा है। हालांकि इसमें 5-6 क्रू मेंबर्स के लिए जगह अलग से रखी गई है।  
खूबी यह भी
इंजन कैटरपिलर सी 18 इंजन, 1150 हॉर्स पावर, मेन डेक में सलून, लॉन्ज,  डाइनिंग टेबल, नेविगेशन सिस्टम है। रीयर डेक में सोफा और बार।
 
 
 
 
 
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...