एक सर्वे में इस जॉब को दुनिया की सबसे बेस्ट जॉब माना गया है। अमेरिका की करियर कॉस्ट कंसल्टेंसी द्वारा हाल ही में किए गए सर्वे के मुताबिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब दुनिया में सबसे बेस्ट जॉब है क्योंकि इसमें अच्छी सैलरी के साथ तनाव काफी कम रहता है। इसके अलावा एकाउंटेंट, एचआर मैनेजर, डेंटिस्ट और फाइनेंशियल एडवाइजर की नौकरी को दुनिया की बेस्ट पांच जॉब माना गया है।
इस सर्वे में लकड़ी काटने के पेशे को सबसे खराब पेश करार दिया गया है। इस के अलाव में दस सबसे तनावपूर्ण पेशों को भी शामिल किया गया है। जिसमें पायलट, फौजी, मिलिटरी जनरल, पुलिस अफसर,इवेंट मैनेजर, जनसंचार अधिकारी, वरिष्ट कॉरपोरेट, फोटो जर्नलिस्ट और टैक्सी ड्राईवर की नौकरी को सबसे तनावपूर्ण माना गया है।
इस सर्वे का मुख्य पैमाना अच्छी सैलरी और तनाव का स्तर था। बेस्ट जॉब में उन पेशों का शामिल किया गया जिसमें सालाना आय 30 से 50 लाख रुपए थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें