गुमला.झारखण्ड
के गुमला जिला स्थित भरनो प्रखंड के अंबोवा गांव स्थित पारस नदी की तलहटी
पर खुदाई के दौरान पांच शिवलिंग व शिवलिंग पर लिपटे नागदेवता मिले हैं।
खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग व सर्प प्रखंड के आसपास के क्षेत्रों में
चर्चा का विषय बना हुआ है।
शिवलिंग
मिलने की सूचना पर पूरे प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को हुजूम वहां
उमड़ पड़ा और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भक्त दूध, फूल व
बेलपत्र लेकर पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे। ग्रामीण सत्येंद्र साहू ने
बताया कि दो दिन पूर्व सकरौली गांव की दो लड़कियां असरिता कुमारी व कमला
कुमारी ने अपने सपने में देखा कि पारस नदी के किनारे जमीन पर लगभग पांच फुट
नीचे पांच शिवलिंग व शिवलिंग पर लिपटा हुआ सर्प है।
दोनों
लड़कियों ने अपने सपने के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इस पर
ग्रामीणों ने शुक्रवार को लड़कियों के बताए हुए स्थान पर खुदाई किया। खुदाई
करने पर ग्रामीणों ने लड़कियों के सपने को सच बताया। फिलहाल नदी के किनारे
निकले शिवलिंग व सर्प की ग्रामीण विधिपूर्वक पूजा पाठ कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि चैती नवरात्रि के समय क्षेत्र के लिए यह शुभ बात है। यहां पर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें