A Magical World Of Mushrooms


हनुमानजी और उनकी पत्नी की मूर्ति


(तेलंगाना के खम्मम जिले में प्रचलित हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला की फोटो)

कलियुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवताओं में से हनुमानजी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है, लेकिन भारत के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां हनुमानजी और उनकी पत्नी की एक साथ पूजा की जाती है। यह बात चौंकाने वाली है, क्योंकि काफी क्षेत्रों में लोग हनुमानजी को बाल ब्रह्मचारी ही मानते हैं। कुछ क्षेत्रों में कई ऐसी तस्वीरें प्रचलित हैं, जिनमें हनुमानजी उनकी पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इन क्षेत्रों में प्रचलित मान्यताओं के अनुसार हनुमानजी की पत्नी का नाम सुवर्चला है और वे सूर्य देव की पुत्री हैं। यहां जानिए किन क्षेत्रों में हनुमानजी और उनकी पत्नी की पूजा एक साथ की जाती है और बाल ब्रह्मचारी बजरंग बली का विवाह कैसे हुआ...

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...