सजा-ए-मौत देने के सबसे क्रूरतम तरीके


अपराधियों और राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की हत्याएं करने का चलन दुनिया में काफी समय से है। शासकों द्वारा कैद किए गए अपने प्रतिद्वंदियों और किसी अपराध के दोषी को बेहद क्रूर तरीके से मौत के घाट उतारा जाता था। दुनिया की अलग-अलग जगहों पर सजा देने का तरीका भी अलग होता था, जो काफी क्रूर और खौफनाक होता था।

इतिहास का अध्ययन किया जाए तो आपको मालूम चलेगा कि मौत के यह तरीके किस हद तक दुखदायी और यातनापूर्ण होते थे। न्याय प्रक्रिया का हिस्सा होने के कारण ऐसे कठोर दण्डों को समाज द्वारा स्वीकार भी किया जाता था।
तस्वीरों में देखिए सजा-ए-मौत देने के सबसे क्रूरतम तरीके 
गैरोट (गला घोंटकर मारना) - गला घोंटकर काफी प्रचलित तरीका है। कुछ देशों को छोड़कर अब यह किसी देश में चलन में नहीं है। तस्वीर में दिखाई दे रहे यंत्र को गैरोट कहा जाता था, जिसमें व्यक्ति को बिठाकर उसका गला घोंटा जाता था। यह यंत्र स्पेन में इस्तेमाल किया जाता था। वर्ष 1978 में इसे बैन कर दिया गया। इस यंत्र के द्वारा आखिरी बार अक्टूबर, 1977 में जोस लुइस सेर्वेटो को सजा दी गई थी। एंडोरा आखिरी देश है, जिसने इस यंत्र का प्रयोग सन 1990 में बंद कर दिया था।तस्वीरों में देखिए सजा-ए-मौत देने के सबसे क्रूरतम तरीके

स्कैफिस्म - पर्सिया में पुराने समय में दी जाने वाली इस सजा में व्यक्ति को पूरी तरह नग्न करके खतरनाक जीव-जंतुओं से भरे जंगल में छोड़ दिया जाता था। इस दौरान व्यक्ति के शरीर पर शहद लगाया जाता था, जो कि जंगल में मौजूद खतरनाक कीड़ों को आकर्षित करता था। इस तरह की प्रक्रिया को कई दिनों तक दोहराया जाता था, जिससे कुछ ही दिनों में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो जाती थी।
तस्वीरों में देखिए सजा-ए-मौत देने के सबसे क्रूरतम तरीके

चमड़ी उतारना - सजा के इस तरीके में व्यक्ति के शरीर की चमड़ी उतार ली जाती थी। तस्वीर में दिखाए गए तरीके से कई लोग मिलकर इंसान के शरीर से चमड़ी उतारते थे, जो कि काफी दर्दनाक प्रक्रिया होती थी।
तस्वीरों में देखिए सजा-ए-मौत देने के सबसे क्रूरतम तरीके

लिंगची - चीन में 900 ईसा पश्चात तक दी जाने वाली इस सजा में व्यक्ति के शरीर पर धीरे-धीरे कई जख्म किए जाते थे। लकड़ी के किसी खंभे से बांधकर व्यक्ति के शरीर पर सैकड़ो कट लगाए जाते थे।
तस्वीरों में देखिए सजा-ए-मौत देने के सबसे क्रूरतम तरीके

ब्रेजन बुल - यह तरीका ग्रीस में प्रयोग में लाया जाता था। इस तरीके में खासतौर से तैयार किए गए एक पीतल की सांडनुमा आकृति में अपराधी को रखा जाता और उसमें पानी डालकर नीचे आग जला दी जाती। इस सांड को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि उबलने के दौरान भाप बाहर निकलती रहे। ऐसा भी माना जाता है जब इस सांड से व्यक्ति के शरीर के अवशेषों और हड्डियों को बाहर निकाला जाता तो उनसे आभूषण बनाए जाते।
तस्वीरों में देखिए सजा-ए-मौत देने के सबसे क्रूरतम तरीके

अँतड़ियाँ बाहर निकालने की क्रिया - डिसएंबॉलमेंट यानी अंतड़ियां बाहर निकालने की प्रक्रिया काफी क्रूर होती थी। इस तरीके में हृदय और फेफड़ों को सबसे बाद में निकाला जाता, ताकि व्यक्ति अंत तक जीवित रहे और दर्द का अधिक से अधिक अनुभव कर सके। यह तकीका जापान में अनुष्ठान आत्महत्या और हत्या के लिए प्रयोग में लाया जाता था।
तस्वीरों में देखिए सजा-ए-मौत देने के सबसे क्रूरतम तरीके

उबालना - यह तरीका 300 साल पहले तक भारत, रूस और यूरोप में प्रयोग में लाया जाता था। इसमें तेल, पानी को किसी बड़े बर्तन में भरकर व्यक्ति को उसमें बैठा दिया जाता और बर्तन के नीचे आग जला दी जाती।
तस्वीरों में देखिए सजा-ए-मौत देने के सबसे क्रूरतम तरीके

कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...