दुनिया की सबसे बदसूरत कुतिया होने का अवार्ड जीतने वाली पंद्रह वर्षीय योडा की मौत हो गई है. योडा के मालिक ने उसकी मौत की सूचना दी है.चाइनीज क्रेस्टेड और शेहुआहुआ की मिश्रित प्रजाति की योडा पिछले साल कैलिफॉर्निया में दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते का अवार्ड जीतने के बाद चर्चा में आई. कुतिया की मालकिन टेरी शूमाकर को जब वो मिली तो टेरी ने लावारिस योडा को पहली बार में एक बड़ा चूहा समझा, लेकिन अपने उसी शारीरिक बनावट की बदौलत योडा ने एक हजार डॉलर का पुरस्कार जीत लिया. योडा के शरीर पर बेतरतीब तरीके से उगे महीन बाल थे, उसकी जीभ बाहर लटकी हुई थी और पतली बगैर बाल वाली टांगें थीं. शनिवार रात को सोते हुए योडा की मौत हो गई. अपार्टमेंट की इमारत के पीछे पाए जाने से पहले लावारिस योडा का ठीक से भरण पोषण नहीं हुआ था. उसका वजन महज आठ सौ ग्राम था. बदसूरती का अवार्ड जीतने के बाद योडा टेलीविजन पर भी दिखी, उसने सजने-संवरने के एक टीवी कार्यक्रम में भी भाग लिया. योडा की मालकिन ने कहा कि वो योडा को बेहद याद करेंगी, लेकिन उन्हें इस बात का संतोष है कि योडा उनके माता पिता के पास पहुंच गई है जो उसे बहुत प्यार करते थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें