संता को जॉब की तलाश थी। भारत में जब कोई जॉब नहीं मिली तो उन्होंने अमेरिका में एप्लाई किया |वहां से पत्र आया तो संता बहुत खुश हुआ और उसने दोस्तों को पार्टी दे डाली|
दोस्तों ने पूछा कि भैया, कौन सी कंपनी है तेरी और तनख्वाह कितनी है?
संता- देखो भाई, वहां से यह पत्र आया है। अब यह तो अंग्रेजी में है। मैं तुमको इसका हिंदी अनुवाद करके सुनाता हूँ |
you do not meet
तुम तो मिलते ही नहीं हो |(अर्थात बहुत बिजी हो)
our requirement
हमें बहुत जरूरत है |
no further correspondence
यानी कि आगे कोई पत्र लिखने की आवश्यकता नही है ,बस आ जाओ |
will be entertained
बहुत खातिर की जाएगी |
दोस्तों ने पूछा कि भैया, कौन सी कंपनी है तेरी और तनख्वाह कितनी है?
संता- देखो भाई, वहां से यह पत्र आया है। अब यह तो अंग्रेजी में है। मैं तुमको इसका हिंदी अनुवाद करके सुनाता हूँ |
you do not meet
तुम तो मिलते ही नहीं हो |(अर्थात बहुत बिजी हो)
our requirement
हमें बहुत जरूरत है |
no further correspondence
यानी कि आगे कोई पत्र लिखने की आवश्यकता नही है ,बस आ जाओ |
will be entertained
बहुत खातिर की जाएगी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें