औरतें, जो दुनिया में क्रूरता की मिसाल हैं


औरतें, जो दुनिया में क्रूरता की मिसाल हैं


दुनिया में ऐसी औरतें भी हुई जो क्रूरता की मिसाल कायम करने में पुरूषों से कहीं से भी पीछे नहीं रही।

ऐसे ही दस औरतों की लिस्ट आपके सामने है जो दुनिया की सबसे क्रूर औरतें मानी जाती हैं। 
 
क्वीन मैरी (1516-1558)। इंग्लैंड में कैथोलिक धर्म की बचाने के लिए प्रोटेस्टेंटों का कत्लेआम किया। इस रानी को ब्लडी मैरी कहा जाता है।
 
 
 
मायरा हिंडले (1942-2002)। यह ब्रिटेन की बदनाम सीरियल किलर थी
 
 
 
इज़ाबेला ऑफ कास्टिले (1451-1504)। स्पेन की एकता को बनाए रखने के लिए कत्लेआम करवाया।
 
 
 
वेवरले एलिट (1968)। ब्रिटेन की सीरियल किलर। यह नर्स थी जिसने चार बच्चों को मार डाला और पांच बच्चों को घायल किया।
 
 
 
बेले गन्नेस (1859-1931)। अमेरिका की सीरियल किलर जिसने अपने ब्वायफैंडों, पतियों, बच्चों सबको मार डाला।
 
 
 
मैरी एन कॉटन (1832-1873)। यह भी सीरियल किलर थी जिसने अपने बच्चों और पतियों को मार डाला।
 
 
 
इल्से कोच (1906-1967)। यह हिटलर के कंसेंट्रेसन कैंप की एक ऑफिसर थी। इसने क्रूरता से लोगों को टार्चर किया।
 
 
 
इरमा ग्रेजे (1923-1945)। यह भी कंसंट्रेसन कैंप की गार्ड थी। क्रूरता से इसने यहूदियों पर अत्याचार किया।
 
 
 
कैथरीन नाईट (1956)। इसने अपने पति को 37 बार चाकू मार-मार कर मार डाला। उसके बाद उसका स्किन उतारकर दरवाजे पर टांग दिया।
 
 
 
एलिजाबेत बाथरी (1560-1614)। यह हंगरी की सीरियल किलर थी

कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...