खाने की क्षमता
अध्यापक (बच्चे संता से)- "सबकुछ याद करके आए हो ?"
संताः "हां सर जी ! सारा याद कर लिया है ।"
अध्यापक - "तो इसे पूरा करोः '900 चूहे खाकर बिल्ली ................... चली ।' "
संताः "900 चूहे खाकर बिल्ली हौले-हौले चली ।"
अध्यापकः "अरे ! मूर्ख !! तुझे इसका जवाब भी नहीं पता ?"
संताः "सर जी ! आप मुझे पढ़ाते हो इसकी शर्म करके बिल्ली को हौले-हौले चलवा दिया, वरना सब जानते हैं कि 900 चूहे खाकर बिल्ली हिल भी नहीं सकती ।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें