संता बन गया सर्वश्रैष्ठ वैज्ञानिक


संता को साल 2011 में सर्वश्रैष्ठ वैज्ञानिक का पुरस्कार मिला। संता ने उन नियमों की खोज की जिनकी खोज न्यूटन भी नहीं कर पाया था 

लाइन में लगने का नियमः यदि आप अपनी लाइन बदलकर दूसरी लाइन में आ जाते हैं तो आपको ऐसा लगेगा जैसे पहली लाइन ज्यादा तेज आगे बढ़ रही है।


रांग नंबर का नियमः जब आप गलत नंबर लगाते हैं तो कभी भी लाइनें व्यस्त नहीं मिलती।


वर्कशॉप का नियमः कोई भी गिरा हुआ औजार वहां जाकर छिपता हैं जहां ढूंढना मुश्किल हो।


नहाने का नियमः जब आप साबुन लगाते हैं फोन की घंटी तब ही बजती है।


मुठभेढ़ का नियमः किसी जाने पहचाने व्यक्ति से मिलने की संभावना तब सबसे ज्यादा प्रबल होती है जब आप ऐसे व्यक्ति के साथ होते हैं जिसके साथ आप दिखना नहीं चाहते।





कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...