राहगीर का जवाब

राहगीर का जवाब

एक बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लायर्ड जॉर्ज एक युवा सांसद के साथ कार में बैठकर कहीं जा रहे थे। वे रास्ता भटक गए। जॉर्ज सांसद से बोले, 'यहां से आगे जाने का रास्ता मुझे मालूम नहीं है। किसी राहगीर से आगे का रास्ता पूछना होगा।' लेकिन काफी देर तक उन्हें वहां कोई नजर नहीं आया। यह देखकर जॉर्ज सांसद से बोले, 'यहां तो कोई नजर ही नहीं आ रहा। हम आगे कैसे जाएं? क्या तुम्हें आगे के रास्ते की कोई जानकारी है?' सांसद बोला, 'सर, मुझे भी इस रास्ते की कोई जानकारी नहीं है।' काफी देर बाद एक व्यक्ति आता हुआ दिखा। उसे आते देखकर जॉर्ज उसके पास अपनी गाड़ी ले जाकर बोले, 'महाशय, क्या आप बता सकते हैं कि हम इस वक्त कहां हैं?' यह सुनकर राहगीर जॉर्ज को देखते हुए बोला, 'महोदय, आप इस वक्त अपनी गाड़ी में हैं।' यह कहकर वह आगे बढ़ गया। जॉर्ज सांसद से बोले, 'यह बड़ा ही हाजिरजवाब था। हमारे मंत्रियों को पार्लियामेंट में पूछे गए प्रश्नों का जवाब इस नागरिक के समान चतुराई से देना चाहिए। इसके उत्तर में तीन गुण हैं। पहला यह कि उत्तर संक्षिप्त है। दूसरा यह कि उत्तर तथ्य से पूर्ण और सही है और तीसरा खास गुण यह है कि प्रश्न पूछने वाला व्यक्ति ठीक उतनी ही जानकारी पाता है कि जितनी कि उत्तर पाने के पहले उसे थी।' जॉर्ज की यह बात सुनकर सांसद दंग रह गया। वह मुस्कराते हुए बोला, 'आप बिल्कुल ठीक कहते हैं। मैं भी ऐसी हाजिरजवाबी और कुशलता अपने अंदर लाने का प्रयास करूंगा।'

कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...