शादी-शुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो


बहुत बड़ी कंपनी का असिस्टेंट एक दिन अपने बॉस से पूछता है।

असिस्टेंट: "सर, आप ऑफिस में शादी-शुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?"

बॉस: "क्यूंकि उन्हें बेज्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती"

गरीब


5 साल का छोटा बच्चा अपनी माँ से बोला

बच्चा: "मम्मा, 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देने है"

माँ बाहर गयी तो कोई भी नहीं था और बोली।

माँ: "कहाँ है गरीब?"

बच्चा: "बेचारा बाहर धूप में कुल्फियां बेच रहा है"

बॉयफ्रेंड बना दो


एक लड़की सुबह जल्दी उठ कर नहा कर मंदिर जाती है,

और भगवान् की मूर्ति के सामने आँखें बंद करके बोलती है।

लड़की: "हे भगवान् किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो"

भगवान् की मूर्ति से आवाज़ आई: "घर चली जा बेटी, समझदार लड़के कभी गर्लफ्रेंड नहीं बनाते"

कानून की किताब


कोर्ट में केस चल रहा था, केस की सुनवाई शुरू होने लगी तो वकील उठा और जज से बोला।

वकील: "माई लोड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवाकील को बा-इज्जत बरी किया जाये"

जज: "किताब पेश की जाये"

किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 10 नोट थे।

जज मुस्कुराते हुए बोला: "बहुत खूब, इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये

इंजिनियर साहब का घर


1970 का भी एक ज़माना था जब लोग पूछा करते थे।

"इंजिनियर साहब का घर कौन सा है?"

जवाब मिलता था

"वो जो बड़ा बंगला है, वही रहते है"
और एक ये 2013 है जब लोग पूछते है

"सुनिए, यहाँ इंजिनियर का घर कौन सा है?"
और जवाब मिलता है
"अबे, किसी भी घर में घुस जा, एक ना एक तो मिल ही जायेगा"

लडकियों का ग्रुप एक झरना देखने के लिए गया


लडकियों का ग्रुप एक झरना देखने के लिए गया,

गाइड: ये दुनिया का सब से बड़ा झरना है,
इस झरने की आवाज इतनी तेज़ है की अगर यहाँ से 20 सुपरसोनिक जहाज भी गुजरेगे,
तो भी हम इस झरने की आवाज़ बड़े आराम से सुन सकते है,
अब आप सभी लड़कियों से निवेदन है की आप कृपया चुप रहे,
ताकि हम झरने की आवाज़ सुन सके। 

जब वजह होगी तब क्या होगा।

एक युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को घर लाते ही थप्पड़ लगा दिया।

पत्नी (घबराकर पति से)- मैंने क्या किया?

पति (पत्नी से)- तुम्हें ये बताने के लिए कि जब वजह होगी तब क्या होगा।

लडकियों का दिमाग कितना तेज़ और परफेक्ट होता है


लडकियों का दिमाग कितना तेज़ और परफेक्ट होता है इस बात का अंदाज़ा इस जोक से लगाये।

लड़की एक स्टेशनरी की दुकान पे गयी और दुकानदार से बोली:

लड़की: "भैया, आपके पास कोन सा कैलकुलेटर है?"

दुकानदार: "केसिओ"

लड़की बोली: "मैं ठीक हूँ, आप सुनाओ?

श्रमदान


रीतू: इतने महीने से कहां थे?
 
रोहीत  : मैं श्रमदान करने गया था।
 
रीतू : कहां?
 
रोहीत  : जेल में। मुझे छ: महीने का सश्रम कारावास हुआ था।