सबसे ज्यादा नफरत


टीचर को समझ में नहीं आता बार-बार पप्पू की ही क्लास में जाकर सवाल पूछ लेती हैं...



अब अपना पप्पू तो है ही थोड़ा शरारती...


 टीचर: बच्चों, बताओ तुम सबसे ज्यादा नफरत किससे करते हो...



पप्पू: जी, राजा राम मोहन रॉय को...



क्योंकि उन्होंने बाल विवाह पर रोक लगवाई थी...!!!

प्राणी का नाम


टीचर: किसी ऐसे प्राणी का नाम बताओ...


जो पानी और जमीन...


दोनों पर रह लेता है...


स्टूडेंट: मेढ़क...


टीचर: बिल्कुल सही, ऐसा ही कोई दूसरा प्राणी?


स्टूडेंट: दूसरा मेढ़क...!!!

सब्जी का नाम

भोजन के लिये बैठे पति ने अपनी पत्नी से पूछा

पति: भाग्यवान! यह जो सब्जी तुमने बनाई है, उसका नाम क्या है!

पत्नी: क्यों पूछ रहे हो?
.
.
.
.
पति: क्योकि अस्पताल में मुझसे भी तो पूछा जाएगा कि मैंने क्या खाया था!

Religious Thought 073



Those who realize the Self are always satisfied. Having found the source of joy and fulfillment they no longer seek happiness from the external world. They have nothing to gain or lose by any action; neither people nor things can affect their security.
- Bhagavad Gita
__._,_.___

To be attached to one's own happiness is a barrier to the true and perfect path. To cherish others is the source of every admirable quality.
- Tsongkhapa, "The Splendor of an Autumn Moon"
__._,_.___