ग्रह, वास्तु, अरिष्ट शांति का सरल उपाय


'विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र' विधिवत अनुष्ठान करने से सभी ग्रह, नक्षत्र, वास्तु दोषों की शांति होती है। विद्याप्राप्ति, स्वास्थ्य एवं नौकरी-व्यवसाय में खूब लाभ होता है। कोर्ट-कचहरी तथा अन्य शत्रुपीड़ा की समस्याओं में भी खूब लाभ होता है। इस अनुष्ठान को करके गर्भाधान करने पर घर में पुण्यात्माएँ आती हैं। सगर्भावस्था के दौरान पति-पत्नी तथा कुटुम्बीजनों को इसका पाठ करना चाहिए।
अनुष्ठान-विधिः सर्वप्रथम एक चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाएँ। उस पर थोड़े चावल रख दें। उसके ऊपर ताँबे का छोटा कलश पानी भर के रखें। उसमें कमल का फूल रखें। कमल का फूल बिल्कुल ही अनुपलब्ध हो तो उसमें अडूसे का फूल रखें। कलश के समीप एक फल रखें। तत्पश्चात ताँबे के कलश पर मानसिक रूप से चारों वेदों की स्थापना कर 'विष्णुसहस्रनाम' स्तोत्र का सात बार पाठ सम्भव हो तो प्रातः काल एक ही बैठक में करें तथा एक बार उसकी फलप्राप्ति पढ़ें। इस प्रकार सात या इक्कीस दिन तक करें। रोज फूल एवं फल बदलें और पिछले दिन वाला फूल चौबीस घंटे तक अपनी पुस्तकों, दफ्तर, तिजोरी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण जगहों पर रखें व बाद में जमीन में गाड़ दें। चावल के दाने रोज एक पात्र में एकत्र करें तथा अनुष्ठान के अंत में उन्हें पकाकर गाय को खिला दें या प्रसाद रूप में बाँट दें। अनुष्ठान के अंतिम दिन भगवान को हलवे का भोग लगायें।
यह अनुष्ठान हो सके तो शुक्ल पक्ष में शुरू करें। संकटकाल में कभी भी शुरू कर सकते हैं। स्त्रियों को यदि अनुष्ठान के बीच में मासिक धर्म के दिन आते हों तो उन दिनों में अनुष्ठान बंद करके बाद में फिर से शुरू करना चाहिए। जितने दिन अनुष्ठान हुआ था, उससे आगे के दिन गिनें।
टिप्पणीः शास्त्र कहते हैं कि प्रदोषकाल (निषिद्धकाल) में मैथुन नहीं करना चाहिए। जिन लोगों का गर्भाधान जानकारी के अभाव में अनुचित काल में हुआ है, उन्हें अपनी संतान की ग्रहशांति के लिए यह अनुष्ठान करना चाहिए।
गर्भाधान के लिए अनुचित कालः संध्या का समय, जन्मदिन, पूर्णिमा, अमावस्या, प्रतिपदा, अष्टमी, एकादशी, प्रदोष (त्रयोदशी के दिन सूर्यास्त के निकट का काल), चतुर्दशी, सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण, उत्तरायण, जन्माष्टमी, रामनवमी, होली, शिवरात्रि, नवरात्रि आदि पर्वों (दो तिथियों का समन्वय काल) एवं मासिक धर्म के प्रथम पाँच दिनों में तो मैथुन सर्वथा वर्जित है।
शास्त्रवर्णित मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, नहीं तो आसुरी, कुसंस्कारी अथवा विकलांग संतान उत्पन्न होती है। यदि संतान नहीं हुई तो दम्पत्ति को कोई खतरनाक बीमारी हो जाती है।

The Diamond Jubilee Queen's Family


The moment Charles and Anne were buried up to their necks in sand by Prince Philip as Queen filmed it

  • Holiday shot from 1957 comes from hours of family footage released by the Prince of Wales for television show to mark the Diamond Jubilee
  • Never-before-seen images include footage from the Coronation of 1953 and the Queen attending Charles's school sports day
  • Jubilee 'gives us the chance to celebrate with pride all that The Queen means to us – whether as a nation or as one of her children,’ Charles says.
  • Charles: Sheer number of Heads of State coming to the Jubilee celebrations shows the 'respect and affection with which my mama is held'
  • Laughing and giggling as they hold their heads above the sand, it’s the kind of happy holiday snapshot that graces family photograph albums in homes across the country.
Only the corgi sitting between the two children suggests that they might not be any old family after all.
Pictured on glorious Holkham Beach in Norfolk in the summer of 1957, Prince Charles and his sister, Princess Anne, smile for the camera after being buried up to their necks by their father, the Duke of Edinburgh.
The charming picture is a still taken from home video footage shot by the Queen herself.

Happy holiday: Prince Charles (left) and Princess Anne (right) 
were buried up to their necks by Prince Philip on Holkham Beach for a 
video shot by the Queen herself in 1957Happy holiday: Prince Charles (left) and Princess Anne (right) were buried up to their necks by Prince Philip on Holkham Beach for a video shot by the Queen herself

आइसक्रीम के नाम पर जमा हुआ तेल खा रहे हैं आप


Description: ice-cream.jpg
अगर हम आपसे कहें कि आप आइसक्रीम के नाम पर जो खा रहे हैंअसल में वह आइसक्रीम है ही नहीं तोचौंकिए मतहकीकत कुछ यही है। इन दिनों बिक रहे फ्रोज़न डेज़र्ट दिखने और खाने में भले आपको बिल्कुल आइसक्रीम की तरह ही लगेंगेलेकिन इनमें मिल्क फैट की जगह सब्जियों के फैट का इस्तेमाल किया जाता है। यह कारोबार खूब फल-फूल रहा है। भारत के 1800 करोड़ के आइसक्रीम मार्केट के 40 पर्सेंट हिस्से पर इसका कब्जा है।

ज्यादातर कंस्यूमर्स को इसका अहसास भी नहीं है कि वे जिस आइसक्रीम को इतने चाव से खा रहे हैंवह वास्तव में आइसक्रीम है ही नहीं। हिंदुस्तान यूनिलीवर की क्वालिटी वॉल्सवाडीलाललाजा आइसक्रीम और क्रीम कैंडीकोन और कप में आइसक्रीम के बजाय फ्रोजन डेजर्ट बेचते हैं। इसकी शुरुआत सबसे पहले क्वालिटी वॉल्स ने की थी। दो दशकों से भी कम वक्त में इस प्रॉडक्ट ने देश में अपनी पकड़ मजबूत कर ली हैलेकिन फूड अथॉरिटी के अधिकारियों और अमूल एवं मदर डेयरी जैसी ऑरिजनल आइसक्रीम मेकर कंपनियों का मानना है कि आइसक्रीम के नाम पर फ्रोजन डेजर्ट बेचना ग्राहकों को गुमराह करना है।

बढ़ते मोटापे को कम करने के लिए

 करेले के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से मोटापा कम होता है।

- सब्जियों और फलों में कैलोरी कम होती है इसलिए ये अधिक खाएं। केला और चीकू न खाएं इनसे मोटापा बढ़ता है।

- चाय में पोदिना डालकर पीने से मोटापा कम होता है।

- मोटापा कम करने के लिए नमक रहित भोजन करना चाहिए।

-  एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू,और चम्मच शहद डालकर खाली पेट दो माह तक पीने से मोटापा कम होता है।

- चने की भीगी हुई दाल और शहद मिलाकर रोज खाने से मोटापा कम होता है।

 - रोजाना कच्चा टमाटर, नमक और प्याज साथ खाने से मोटापा कम होने लगता है।

- दही मोटापा कम करने में लाभप्रद होता है।

-छाछ में काला नमक व अजवाइन मिलाकर पीने से मोटापा कम होने लगता है।

- तुलसी के पत्तों का रस, शहद और एक कप पानी तीनों को मिलाकर पीने मोटापा घटता है।

- मोटापा घटाने के लिए सात दिन में एक दिन व्रत जरुर रखें और सिर्फ फलों का ही सेवन करें।

health effects of smoking


here are the health effects of smoking.

1. Cardiovascular disease

Smoking accelerates the hardening of the arteries by up to four times that of a non-smoker, this causes them to become narrowed and hardened. When arteries narrow, it can cause blood clots to form. Blood clots are also up to four times as likely to occur in smokers.
Cardiovascular disease is the biggest killer of smokers, and depending one which blood vessels are involved, will depend on what form cardiovascular disease will take.

There's coronary thrombosis, which is a blood clot in the arteries supplying the heart. And there's cerebral thrombosis, where the arteries to the brain are blocked, and diseases like strokes can occur.

Smokers make up 90% of heart-bypass patients, and on average develop coronary thrombosis 10 years earlier than non-smokers.

Silent Killer Diseases


Top Ten Facts About Silent Killer Diseases
 
1. 'Silent killer disease' are diseases that produces minimum or no symptoms and are capable of causing death if not treated.



2. Heart disease, hypertension and diabetes are major silent killer diseases.

3. There are other lesser known silent diseases that include primary amyloidosis, Renal cell cancer , pancreatic cancer, Hepatitis B or C infection to name a few.

4. Heart disease is the number one silent killer disease. The main risk factors that contribute to this increased risk include - Hypertension, smoking, sedentary lifestyle and raised cholesterol.