अगर आपके घर में चींटियाँ अधिक हो गयी हों

एक बार परीक्षा में सवाल ये आया कि अगर आपके घर में चींटियाँ अधिक हो गयी हों...तो आप चींटियों को कैसे मारेंगे...??


संता का बेटा बहुत ही होशियार था और उसने जो जवाब इस सवाल का लिखा उसने उसे इस पांच नंबर के सवाल पर ही सौ नंबर दिलवा दिए...


उसका समझ दारी से भरा जवाब कुछ इस प्रकार था....


हम सभी जानते हैं कि चींटियाँ मीठे की चटोरी होती हैं.....


तो सबसे पहले तो एक जग भर कर शरबत तैयार करें.....


अब शरबत तैयार कर ही लिया है तो एक दो गिलास सबसे पहले खुद पीएं..और बाके बचे हुए शरबत में कुछ लाल मिर्ची डाल दें..


अब शरबत में लाल मिर्चें मिल चुकने के बाद उस शरबत को चीटियों के घर के पास रख दें....


चीटियों ने अपनी आदत के मुताबिक़ शरबत को सूंघ लेना है और शरबत पीने के लिए सपरिवार बाहर आना ही है.....


जैसे ही चींटियाँ शरबत पियेंगी....उनको मिर्ची लगेगी....और वो पानी के लिए इधर उधर भागेंगी....


आप जहां पर पानी रखते हैं उसे थोड़ा सा दूर उठा कर रख दें...ताकि चींटी को पानी तक पहुँचने में काफी समय लगे....


जब चींटी इतनी परेशानी के बाद पानी पीने के लिए पानी में उतरेगी तो बहुत अधिक गीली हो जायेगी.....


गीली चींटी अपने आप को सुखाने के लिए पंखे के नीचे जाने की कोशिश करेगी...पर आप घर के सारे पंखे बंद कर देंगे.....


अब चींटी बाहर वापस जायेगी क्योंकि घर के सारे पंखे बंद हैं और वो खुली हवा में जाकर अपने आप को सुखाने के लिए जायेगी....


आप बाहर जाने के सारे रास्तों पर पानी का छिडकाव करवा दें...ताकि चींटी कभी भी सूख ना पाए.....


फिर चींटी के दिमाग में एक आइडिया आएगा.......


वो दौड कर किचेन में जायेगी....और आग से अपने आप को सुखाने की कोशिश करेगी.....


जब वो किचेन की तरफ जा रही हो तब आप उसे किरोसिन से नहला दें.....


चींटी उस किरोसिन को और पानी समझ कर और तेजी से आग के पास जायेगी....


और आग के पास जाते ही उसके बदन पर पड़ा किरोसिन आग पकड़ लेगा और वो बुरी तरह झुलस जायेगी......


चींटी को घायल अवस्था में हॉस्पिटल के बर्न डिपार्टमेंट में दाखिल किया जाता है......


आप रात को चुपके से जाकर चींटी के बिस्तर पर पहुँच कर उसके साथ मारपीट कर सकते हैं...क्योंकि वो तो जली अवस्था में है...


जली हुयी चींटी और भी ज्यादा घायल होकर आई सी यू में शिफ्ट की जायेगी.....


और यहीं पर है आपके लिए सुनहरी मौक़ा.....उसे खत्म करने का.....??


जी हाँ आपने ठीक समझा...आई सी यू मैं जाकर तो उसने मरकर ही वापस आना है....??


और अगर फिर भी बच जाए तो आपको सिर्फ उसका ऑक्सीजन का मास्क हटा कर फेंकना है....


चींटी का काम तमाम.......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें