हिन्दु देवी 'काली मां' के नाम की बीयर


नई दिल्ली| अमेरिका में एक बीयर का नाम हिन्दू देवी काली के नाम पर 'काली मां' रखे जाने का मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में उठा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से भारत में अमेरिका की राजदूत को तलब करने की मांग की। बर्नसाइड ब्रीविंग कम्पनी की बीयर के बोतलों पर देवी की फोटो भी लगाई गई है।
इसे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला करार देते हुए भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार अमेरिका के साथ अच्छे सम्बंध होने का दावा करती है.. क्या वहां निर्माण के लिए कोई संहिता नहीं है।"
शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए प्रसाद ने कहा, "क्या वे किसी अन्य धर्म के देवी-देवता के साथ इस तरह का बर्ताव कर सकते हैं?"
भाजपा के सदस्यों ने सरकार से इस मुद्दे पर तुरंत अमेरिकी राजदूत को तलब करने की मांग की।

जवाब में केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि वह इस बारे में जल्द से जल्द विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा को बताएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें