वकील की तरह

प्रोफेसर :- अगर तुम्हे किसी को संतरा देना हो तो क्या बोलोगे ??

छात्र :- ये संतरा लो ...

प्रोफेसर :- नहीं ... एक वकील की तरह बोलो ...

छात्र :- मैं एतद् द्वारा अपनी पूरी रुची और बिना किसी के दबाव में यह फल जो संतरा कहलाता है को उसके छिलके, रस, गुदे और बीज समेत देता हूँ और 
साथ ही इस बात का सम्पूर्ण अधिकार भी कि इसे लेने वाला इसे काटने, छिलने, फ्रिज में रखने या खाने के लिये पूरी तरह अधिकार रखेगा और साथ ही यह भी अधिकार रखेगा कि इसे वो दूसरे को छिलके, रस, गुदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकता है ... और इसके बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस संतरे से कोई सम्बन्ध नहीं रह जायेगा ... ......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें