इंग्लिश की ट्रेनिंग

*लालू यादव ने* अमेरिका यात्रा से पहले इंग्लिश की ट्रेनिंग ली।

 उनसे कहा गया कि जब आप अमेरिका में ओबामा से हाथ मिलाएं तो पूछें 'हाउ आर यू'

 इस पर ओबामा कहेंगे कि आइ एम फाइन, ऐंड यू

 आप जवाब दीजिएगा, मी टू

 इसके बाद की बातचीत को अनुवादक संभाल लेंगे।

 लालू अमेरिका गए।

 उन्होंने हाउ आर यू की जगह पर पूछ लिया: हू आर यू

 यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन मुस्कुराते हुए जवाब दे ही दिया: आइ एम मिशेल्स हज़्बंड

 यह सुनकर लालू मुस्कुराते हुए बोले: मी टू।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें