आस-पड़ोस में इज्जत


प्रीतो: मां मैं शादी नहीं करूंगी और अगर आपने जबरदस्ती मेरी शादी किसी से करवाई तो मैं घर से भाग जाऊंगी।
 
रोते हुए मां बोली : बेटी मैंने तेरे पिता से भाग कर शादी की, तेरी बहन, मौसी ने भी भागकर शादी की, तेरा भाई नौकरानी के साथ और तेरे चाचा धोबन के साथ भाग गए।
 
तेरी बुआ सब्जी वाले के साथ भाग गई, तेरे पिता भी दो बार पड़ोसन के साथ भागने की कोशिश कर चुके हैं और अब तू भी भागने की जिद कर रही है।
 
तू ही सोच अगर तू ऐसा करेगी तो आस-पड़ोस में हमारी क्या इज्जत रह जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें