बोतल का ढक्कन


एक शराबी सड़क पर गिरा हुआ था।

एक पुलिसवाला उधर से गुजर रहा था। वह उसके पास आया और कड़कती आवाज में उसने शराबी से पूछा, "तुमने इतनी क्यों पी रखी है?" 

शराबी ने बताया, "क्या करूं, मजबूरी थी।"

पुलिसवाले ने फिर पूछा, "कैसी मजबूरी?"

शराबी ने बताया, "बोतल का ढक्कन गुम हो गया था।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें