चेक कर रहा था


एक बार एक पति अपनी पत्नी को एक SMS भेजता है और उसमें लिखता है...

जानू, आज मुझे घर पहुंचने में देर हो जाएगी...

इसीलिए तुम ज़रा मेरे सारे गंदे कपड़े धो कर रखना और मेरे घर पहुंचने से पहले मेरा मनपसंद खाना बना कर रखना...!

कुछ देर के बाद वह फिर अपनी पत्नी को एक और SMS करता है जिसमें लिखता है कि...

जानू एक और बात जो मैं तुम्हें बताना भूल गया...

वह यह कि मेरी कंपनी ने मेरी तनख्वाह बढ़ा दी है और इसीलिए मैंने इस महीने के अंत में तुम्हें एक नई गाड़ी दिलावाने का सोचा है...!

पति जैसे ही यह SMS भेजता है, उसके तुरंत बाद दूसरी तरफ से पत्नी का जवाब आता है, वाह यह तो बड़ी अच्छी खबर है, तुम सच बोल रहे हो ना...

पत्नी का SMS पढ़ पति जवाब भेजता है...

नहीं, मैं तो बस यह चेक कर रहा था कि तुम्हें मेरा पहला SMS मिला या नहीं...!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें