सोचो कौन


डाकघर पहुंचने पर एक व्यक्ति ने अच्छे कपड़े पहने हुए एक प्रौढ़ से गंजे आदमी वीरू भाई को काऊन्टर पर खड़ा पाया। 

वो बड़े ढंग से गुलाबी बधाई पत्रों पर टिकट लगा रहा था। हरेक लिफाफे पर दिल का निशान बना हुआ था। फिर उसने परफ्यूम की एक बोतल निकाली और उन पर स्प्रे करना शुरू कर दिया।

उतसुकतावश वो वीरू भाई के पास पहुंचा और उससे पूछा कि वो क्या कर रहा है। 

वीरू भाई  ने कहा "मैं 1000 वैलेण्टाइन कार्ड भेज रहा हूं 'सोचो कौन' लिखकर।" 

"लेकिन क्यों" व्यक्ति ने पूछा। 

"मैं तलाक का वकील हूं।" आदमी ने जवाब दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें