बकरी का इलाज

संता और बंता बहुत परेशान थे। वो आपस में बातचीत करते, तो उन बातों पर भी जोक बन जाते, तो उन्होंने तय किया कि वो अब आपस में बहुत ही जरूरी बातचीत करेंगे और कम से कम शब्दों में उत्तर देंगे।
अचानक एक दिन संता की बकरी बीमार पड़ गई।

संता ने बंता से पूछा - यार पिछली बार तेरी बकरी बीमार पड़ी थी तो तूने क्या दिया था?

तय कायदे के मुताबिक बंता ने छोटा सा उत्तर दिया - धतूरा।

संता ने घर जाकर अपनी बकरी को भी धतूरा खिलाया जिससे बकरी मर गई।

संता, गुस्से में बंता के पास आया और बोला - अबे मैंने धतूरा खिलाया और बकरी मर गई।

बंता - मेरी भी मर गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें