दुनिया का अनोखा भूतहा कस्बा


अगर आप दिशा-निर्देश के लिए अपने स्मार्टफोन पर निर्भर रहते हैं और कैलिफोर्निया के डार्विन घूमने जाना चाहते हैं तो मैप और कंपास के साथ तैयार रहें क्योंकि स्मार्टफोन यहां शायद ही काम करे।

यह दूरदराज कस्बा डेथ वैली नेशनल पार्क के नज़दीक रेगिस्तानी पहाड़ों में स्थित है। यहां इंटरनेट की स्पीड काफी कम है और मोबाइल के सिग्नल भी कम ही काम करते हैं।

जनगणना विभाग के अनुसार इस कस्बे की कुल आबादी 43 है और यहां कोई भी 18 वर्ष की उम्र से कम नहीं है।

तस्वीरों में देखिए इस वीरान कस्बे की भूतहा हालत....
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें